Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

पारामातु मे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया

लावालौंग /चतरा:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पारामातु में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।यह कथा का आयोजन संजय कुमार सुमन एवं उनके पिताजी के द्वारा अपने निवासी स्थान पारामातु गांव में किया गया है।कथा के पहले दिन 151 कन्याओं और महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल हुए। वही गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में देवी देवताओं की जय घोष से पूरा क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।कलश यात्रा पारामातु से होते हुए फल्गु के उद्गम स्थल एवं पारामातु छठ घाट से विधिवत पूजा करके 151 कन्याओं ने कलश में जल भर कर कलश को स्थापित किया।वही इस दौरान संजय कुमार सुमन के द्वारा बताया गया कि अयोध्या से आए श्री रामायण आचार्य वेदान्ती जी महाराज जी के द्वारा भागवत कथा किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि प्रति एक दिन संध्या 7 बजे से 9 बजे तक भागवत कथा कही जाएगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। 6 जून को हवन और कथा का समापन एवं संध्या 4 बजे से भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो धर्म प्रेमी और आस पास के लोग शामिल थे।

लावालौंग संवाददाता, मो ० साजिद

Leave a Response