Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

सभापति, झारखंड विधान सभा प्राक्कलन समिति की अध्यक्षता में चतरा जिला अंतर्गत सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न.जिले में विगत 03 वर्षों से संचालित विविध योजनाओं के प्राक्कलन एवं व्यय की हुई समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चतरा। परिसदन चतरा के सभागार में माननीय सभापति, झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति, श्री निरल पुरती एवं माननीय सदस्य राज सिन्हा एवं दशरथ गगरई की अध्यक्षता में चतरा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विगत 03 वर्षों से संचालित योजनाओं के प्राक्कलन एवं व्यय की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।इस दौरान माननीय सभापति के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, एनआरईपी, जिला परिषद, भूमि संरक्षण सहित अन्य सभी विभागों में विगत 03 वर्षों से संचालित योजनाओं से संबंधित प्राक्कलन एवं व्यय आदि का समीक्षा विस्तार पूर्वक किया गया। इस अवसर पर माननीय समिति के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के तहत पिछले तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त माननीय सभापति ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिये की स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। माननीय सभापति ने चतरा जिले में क्रियान्वित योजनाओं का किए जा रहे कार्य सड़क, भवन इत्यादि का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन में दिए गये दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता की जांच की जाएगी !सभापति, झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति, श्री निरल पुरती, माननीय सदस्य राज सिन्हा एवं दशरथ गगरई के चतरा परिसदन आगमन पर उपायुक्त श्री अबु इमरान एवं उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। वहीं उक्त मौके पर माननीय मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार श्री सत्यानंद भोक्ता के चतरा परिसदन आगमन पर उन्हें पौधा भेंट कर स्वागत किया।

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उपायुक्त श्री अबु इमरान, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक अभियंता अभय कुमार झा, पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, व अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Response