Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

एक युद्ध नशे के विरुद्ध” विषय पर त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Chatra : बच्चों और किशोरों के बीच नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चतरा जिला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा बनाए गए जॉइंट एक्शन प्लान “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत आज त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी, श्री अरविंद कुमार द्वारा की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में बच्चों और किशोरों के बीच नशे की आदत को समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशो की प्रगति की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान जिले में अब तक किए गए कार्यों जैसे कि विद्यालय से 100 मीटर की परिधि में शराब की दुकान को चिन्हित कर हटवाने, दुकानों में CCTV लगाने तथा संबंधित पोस्टर एवं सूचना लगाने, बच्चो से मादक द्रव्य विक्रेता पर J.J. Act की धारा 77 एवं 78 पर FIR दर्ज करने, व्यापार संघ के साथ प्रतिमाह बैठक करने तथा अनुसूचित H1 & X दवाए बेच रहे सभी दवा दुकान में डिजिटल रजिस्टर संधारित करने तथा CCTV लगाने एवं जिला में D-Adiction Center खोलने तथा इसमे बच्चो के लिए अलग से व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया साथ ही नशा विरोधी अभियान, दीवाल लेखन, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विशेष किशोर पुलिस इकाई चतरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, औषधी नियंत्रक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, बालक गृह एवं बालिका गृह के अधीक्षक, चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक, नीति आयोग के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने स्तर पर नशा मुक्ति अभियान में प्रगति लाएं, बच्चों और युवाओं के बीच जागरूकता लाएं, और समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

Leave a Response