लावालौंग प्रखंड मुख्यालय सभागार में 19 अक्टूबर को पंचायत विकास सूचकांक (PDI) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया


लावालौंग: प्रखण्ड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बृहस्पतिवार को गांवों के समग्र विकास के लिए योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत विकास सूचकांक में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका ग्राम, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत, जैसी बिंदुओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि गांवों का सही दिशा में विकास सुनिश्चित किया जा सके।
आगे प्रशिक्षक प्रखण्ड समन्वयक, (पंचायती राज) विनय कुमार द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पंचायत विकास सूचकांक के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। सभी ग्राम पंचायतों को ग्राम के पंचायत के विकास में पंचायत विकास सूचकांक की भूमिका के बारे में समझाया गया साथ ही पंचायत विकास सूचकांक में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि की भूमिका के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यशाला में पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के चयन प्रक्रिया के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संदीप कुमार, प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी,सभी मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायतों के VLE समेत अन्य उपस्थित थें।
लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद