Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने हुई भीषण टक्कर चार लोग हुए घायल सभी का हालत गंभीर घायलों को एम्बुलेंस पर चढ़ाती पुलिस और ग्रामीण,

लावालौंग: प्रखंड मुख्यालय के 100 गज की दूरी पर   अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से सामने  दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त तथा जोरदार था की दोनों मोटरसाइकिल के परखचे उड़ गए। वहीं दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की स्थिति गंभीर बन गई। राहगीरों के द्वारा सूचना देने पर  लावालौंग थाना के एस० आई० रोहित साव अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। जानकारी के अनुसार लावालौंग  थाना क्षेत्र के मडवा गांव निवासी जीतन गंझू एवं धूमू गंझू मोटरसाइकिल से टुनगुन से लावालौंग की ओर आ रहे थे।वहीं  राजपुर थाना क्षेत्र के चोरहट गांव के करण राणा और सदर थाना क्षेत्र के बरैनी गांव निवासी पुष्पदेव साव लावालौंग से चतरा की ओर जा रहे थे।इसी बीच अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के पास पहुंचने पर दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में दो लोगों पुष्पदेव व धुमू  के सर में गंभीर चोट आई है। जिससे सीर का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं अन्य दो लोगों का पैर टूटने के साथ-साथ अंदरुनी रूप से गंभीर चोटे आई हैं।पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त चारों युवकों में से किसी नें भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।अगर सीर पर हेलमेट होता तो दोनों युवकों का सीर क्षतिग्रस्त होने से बच जाता।।

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response