

राँची। झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-1,के परेड मैदान में “पुलिस संस्मरण दिवस परेड” का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस समारोह में झारखण्ड राज्य सहित देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों एवं अर्द्धसैनिक बलों के उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा और जनसेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।कार्यक्रम में झारखण्ड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक सहित पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।इस वर्ष देशभर में पुलिस बलों और पैरामिलिट्री फोर्स के कुल 191 अधिकारी एवं जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं। इनमें झारखण्ड राज्य के आरक्षी सुनील धान (सी. नं. 361) विशेष रूप से शामिल हैं, जिन्होंने 12 अप्रैल 2025 को चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी गाँव के निकट एक संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में शहादत पाई। इस संबंध में छोटानागरा थाना कांड संख्या-09/25 दर्ज की गई है।समारोह के दौरान शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए पुलिस अधिकारियों ने संकल्प लिया कि झारखण्ड पुलिस सदैव अपने वीर शहीदों एवं उनके परिजनों के साथ खड़ी रहेगी।