Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

चतरा भाजपा कार्यालय में जोश-उत्साह से आयोजित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” कार्यक्रम

चतरा: भाजपा जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हुआ, जिसमें पूर्व डीजीपी व पलामू सांसद बीडी राम मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने देशवासियों से विदेशी वस्तुओं के त्याग और देशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कोरोना काल में भारत के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित टीके की विशेष सफलता पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता और पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भारतीय उत्पादों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्वदेशी’ के संदेश को घर-घर पहुंचाने का संकल्प जताया। भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह अभियान जन-जन तक स्वदेशी उत्पादों के महत्व को समझाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने में सहायक होगा। मंच संचालन जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता तथा समापन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह गुडू ने किया।यह अभियान राष्ट्रीय स्तर के ‘हर घर स्वदेशी’ आंदोलन का हिस्सा है, जो देश को विदेशी निर्भरता से मुक्त कर 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ रहा है। स्थानीय स्तर पर चल रहे इस अभियान से उम्मीद है कि स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा और जनता में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी।यह कार्यक्रम चतरा जिले में भाजपा द्वारा आत्मनिर्भरता को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है, जिसमें युवाओं, महिलाओं और व्यापारिक वर्ग की सक्रिय भागीदारी निश्चित रूप से इस आंदोलन को मजबूती देगा। सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर देश के विकास और समृद्धि के लिए अपने योगदान का संकल्प लिया।

Leave a Response