एमपीडब्ल्यू कर्मियों की बड़ी जीत: मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने स्थाई समायोजन फाइल पर तत्काल हस्ताक्षर किए


Ranchi : झारखंड एमपीडब्ल्यू (MPW) कर्मचारी संघ का शिष्टमंडल आज झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मिला।मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में स्थाई संविदा पर कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मियों के स्थाई समायोजन की फाइल पर चर्चा हुई।कर्मचारियों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डॉ. इरफान अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष ही फाइल को अनुमोदित करने का आदेश जारी कर दिया। जैसे ही यह घोषणा हुई, उपस्थित सैकड़ों एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मंत्री का आभार जताया।संघ अध्यक्ष पवन कुमार और महासचिव मंगल हेंब्रम ने कहा, “डॉ. अंसारी ने सिद्ध कर दिया कि वे कर्मचारियों के सच्चे हितैषी हैं। यह निर्णय पूरे राज्य के एमपीडब्ल्यू कर्मियों के लिए दीपावली का तोहफा है।”महामंत्री सुनील कुमार साह ने बताया कि मंत्री हमेशा कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीरता से काम करते हैं और निस्वार्थ भाव से समाधान तक पहुंचते हैं। उन्होंने पूरे राज्य के कर्मचारियों की ओर से मंत्री को आभार प्रकट किया।इस अवसर पर 24 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें सुनील कुमार साह, पवन कुमार, मंगल हेंब्रम, काजल कुमार महतो, राजेश रजक, मो. बेलाल, मो. संताज़, हरिपद हेंब्रम, मनीष कुमार, अमरेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार महतो, राजू साव, मनोज कुमार, रितेश कुमार, रविन्द्र कुमार, शिवशंकर साव, सुजीत कुमार और राम कुमार शामिल थे।