फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और पुलिस प्रशासन के बीच हुई रचनात्मक वार्ता — व्यापारियों ने पार्किंग, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था पर रखी अपनी बात


हजारीबाग | हजारीबाग शहर में ट्रैफिक जाम और व्यापारिक क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फेडरेशन ऑफ़ हजारीबाग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और हजारीबाग पुलिस प्रशासन के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस संवाद बैठक में पुलिस और व्यापारियों ने शहर की मौजूदा चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की और व्यावहारिक समाधान के प्रस्ताव रखे।
बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने की। उनके साथ सदर एसडीपीओ एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, सचिव राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सह-सचिव तारीख अहमद राजा, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, धनंजय गुप्ता, अजय खन्ना, चंद्र मोहन पटेल, अर्जुन कुमार मेहता, तनवीर सिंह, अमर गुप्ता और विपिन जैन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में व्यापारियों ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम, पार्किंग स्थलों की कमी, सड़क सुरक्षा और व्यापारिक क्षेत्रों में चोरी-चकारी जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
व्यापारियों ने सुझाव दिया कि मुख्य बाजार क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस की तैनाती को बढ़ाया जाए।
एसपी अंजनी अंजन ने दिया आश्वासन
एसपी अंजनी अंजन ने कहा —“व्यापारिक गतिविधियाँ शहर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। व्यापारियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और पार्किंग समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और व्यापारी समुदाय के बीच समन्वय से ही हजारीबाग को और सुरक्षित व व्यवस्थित बनाया जा सकता है।
बैठक के अंत में फेडरेशन अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चैंबर और पुलिस प्रशासन के बीच संवाद की यह परंपरा शहर के विकास और व्यापारिक माहौल को सुदृढ़ बनाएगी।
उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी बैठकें नियमित अंतराल पर आयोजित की जानी चाहिए, ताकि जमीनी स्तर की समस्याओं का समय रहते समाधान संभव हो सके।