Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

छेवटा गांव से दो सगी बहनें रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों में दहशत और आक्रोश

Chatra : राजपुर थाना क्षेत्र के छेवटा गांव में शुक्रवार शाम करीब चार बजे दो सगी बहनों के रहस्यमय तरीके से लापता होने से गांव में चिंता और आक्रोश का माहौल है। दोनों बहनें बीके उच्च विद्यालय की छात्राएं हैं, जिनमें एक इंटरमीडिएट और दूसरी नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक, वे शुक्रवार सुबह स्कूल गई थीं, लेकिन घर वापस नहीं लौटीं।ग्रामीणों ने बताया कि दोनों को आखिरी बार शाम करीब चार बजे गांव में देखा गया था। इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने तलाश शुरू की, जिसके दौरान मंझराही आहार के पास बच्चियों की साइकिल और बैग मिले, लेकिन वे दोनों गायब थीं। रात भर चली खोजबीन के बावजूद सफलता नहीं मिली।लगभग 16 घंटे बाद भी बच्चियों का पता नहीं चलने पर परिजन शनिवार सुबह राजपुर थाना पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने प्रशासन से बच्चियों की सकुशल बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की।थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी और जल्द ही दोनों बहनों को बरामद कर लिया जाएगा।

संवाददाता : नितेश कुमार सिंह कान्हाचट्टी

Leave a Response