लावालौंग प्रखण्ड के लमटा पंचायत में स्कूलों में कानूनी साक्षरता कक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया


चतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के माननीय सचिव महोदय के निर्देशानुसार 06-10-25( सोमवार) को लावालौंग प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में कानूनी साक्षरता कक्षा का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित बच्चों को उसका हक ,उसकी ताक़त समानता से सम्मान , नन्हे कदम बड़ा न्याय ,बचपन सुरक्षित,भविष्य सुनिश्चित, बाधाओ से परे,अधिकार हमारे, बुजुर्गों का सहारा, कानून का किनारा, जंगल जमीन और न्याय न्याय के संघ नए सवेरे की ओर, न्याय का नया युग, एवं अन्य बिंदुओं छात्र/छात्राओं को अहम जानकारी दी गई। इसके साथ नशा उन्मूलन एवं बाल विवाह,बाल मजदूर, नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 भी जानकारी भी बच्चों को दी गई । शिविर आयोजित में मुख्य रूप से
पीएलवी जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर ,काजल कुमारी एवं रविकांत कुमार के अलावा सैकड़ों बच्चे तथा उपस्थित शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाए।
रिपोर्टर मो० साजिद