Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:- UDID Card बनाये जाने से संबंधित समीक्षा बैठक कर उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश, जिले के शतप्रतिशत दिव्यांग बच्चों का प्राथमिकता के आधार पर UDID Card बनाने का दिया निर्देश।

चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में UDID Card बनाये जाने से संबंधित उपायुक्त अंजली यादव ने अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन का गहन समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने UDID Card बनाने की प्रगति धीमी रहने को लेकर एक एक कर संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी लिया। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत योग्य दिव्यांग बच्चों का UDID Card बनवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिससे उन्हें दिव्यांगता पेंशन का लाभ दिलाया जा सके। वहीं UDID Card निर्माण कार्य में गति प्रदान करने हेतु सभी सेविका/ सहायिका का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। जिससे शत प्रतिशत आवेदन जेनरेट कराया जा सके। वैसे दिव्यांग बच्चें जिनका किसी कारणवश अब तक दिव्यांगता प्रमाणपत्र नही बन पाया है, उन्हें सदर अस्पताल चतरा में लगे कैम्प में दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने सिविल सर्जन, चतरा को प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु किए गए आवेदन का ससमय वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया। जिससे प्रमाणपत्र निर्गत करने हेतु किसी भी प्रकार का विलंब न हो। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन चतरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response