चतरा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया इफ्तार पार्टी में सभी वार्ड पार्षद अध्यक्ष उपाध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी सहित नगर पार्षद कर्मी मौजूद रहे वही इफ्तार पार्टी में एसडीएम मुमताज अंसारी मत्स्य पदाधिकारी कमरुज्जमा जिला पार्षद कार्यपालक पदाधिकारी शाहनवाज खान पूर्व नगर उपाध्यक्ष वाहाजुल्हक समय कई लोग शामिल हुए बता दें कि इस्लाम में रमज़ान का महीना महत्वपूर्ण होता है। मान्यता यह भी है कि रोजा रखने वाले मुसलमानों पर अल्लाह की इनायत खुशहाली एवं संपन्नता के रूप में बरसती है। ईमान वालों का बड़े से बड़ा गुनाह खुदा माफ़ कर देता है। एक पक्का मुसलमान पूरे दिन रोज़ा रखने के पश्चात इफ्तार के समय उपवास तोड़ने के पूर्व इबादत करते हुए कहता है कि ‘ऐ अल्लाह! मैंने आप के लिए रोजा रखा, मैं आप में विश्वास रखता हूँ और मैं आप के सहाय से अपना उपवास तोड़ता हूँ’।
add a comment