चतरा जिला में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च, ड्रोन से की जारही हैं निगरानी में ।


चतरा शहर में दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने केलिए सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों एवं संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चतरा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चतरा, सदर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें सदर थाना प्रभारी/महिला थाना प्रभारी, सहित बड़ी संख्या में जिला बल एवं IRB के जवान शामिल रहे, इसके अतिरिक्त चतरा जिला के सभी थाना में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। सदर थाना अंतर्गत फ्लैग मार्च चतरा समाहरणालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील स्थान जतराहीबाग, बाजार क्षेत्र, केशरी चौक, गुदरी बाजार, बुढ़वा मंदिर, काली मंदिर, अव्वल मुहल्ला मस्जिद, मुख्य पोस्ट ऑफिस चौक, नगर भवन, पुराना कोर्ट आदि क्षेत्रों/पंडालों का भ्रमण किया गया। इस दौरान आम नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा शांति और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। विशेष सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। चतरा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर शांति, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व का आनंद लें तथा किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 पर एवं संयुक्त जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाईल नं0 9117619352/9334103794 (पुलिस कंट्रोल रूम) से तुरंत संपर्क करें।