Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

Chatra:-लावालौंग के कटिया पंचायत चंदनपुर गांव में एक गरीब का जला आशीयाना,लाखों की संपत्ति हुई खाक

लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत कटिया पंचायत के रतनाग गांव से करीब दो किलोमिटर पर स्थित चन्दन पुर में शनिवार को दोपहर मनोज गझू पीता भगवती गझू के घर में अचानक आग लग जाने से चावल, महुआ, अरहर, चना, सरसों जेवरात, कागज़ात, कपड़े के आलावा 55000 पचपन हजार रूपए नगद यानी लगभग 10.00000 दस लाख रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गया। इस घटना को जब जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रसाद भारती तथा मुखिया प्रत्याशी रेखा देवी ने दूरभाष के माध्यम से लावालौंग संवाददाता मो० साजिद से बात चीत के दौरान पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी दी। तथा तत्काल घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। पीड़ित परिवार की पत्नी ममता देवी ने अपनी नम आंखों में बताई की मैं समूह में काम करती हूं तथा मैं समूह का अध्यक्ष हु। पैसे जमा करने के लिए पास के टोला में गई थीं कि अचानक मेरे घर के तरफ धुआं धुआं देखा तो मैं दौड़ी चली आई, हमारे बच्चे घर में सोए हुए थे, मेरे पति रांची में मजदूरी का काम करते हैं। इस तरह का नजारे से दिल को झकझोर देने वाली मंजर को देखकर हर किसी को आंखे नम देखी गई। उपस्थित प्रत्यासि रेखा देवी तथा भारती जी ने पीड़ित परिवार को खाने के लिए चावल तथा पकाने के लिए बर्तन देने की बात कही। इस ख़बर को लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना में सनहा दर्ज़ करा दी गई है, लेकिन प्रखण्ड कार्यालय के कोई भी पदाधिकारी इस पीड़ित परिवार का कोई खोज ख़बर नहीं लिया गया, जो बहुत ही शर्मशार करने वाली बात है। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रत्याशियों ने कहा कि मैं इस दुःख की घड़ियो में हमेसा आपके साथ खड़ा हूं, तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी से बात कर मुबावजे दिलाने की हर संभव मदद करने की भी बात की। इस परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए समाजसेवी सह 20सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, कैलाश भारती सबरित गझू, लालदेव गझू ने अपनी अहम भूमिका निभाई तथा कुछ नगद राशि मुहैया कराई जो सराहनीय कार्य है।

*मो0 साजिद, लावालौंग*

Leave a Response