Chatra:-लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत जिला परिषद उम्मीदवार तथा बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष ने लोगों को दी। ईद की बधाई
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ईद त्यवहार को लेकर ईदगाह और मस्जिदों में शान्ति पूर्ण नमाज अदा की गई । इस मुबारक अवसर पर बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, जिला परिषद् सदस्य उम्मीदवार प्रसाद भारती तथा समाजसेवी कैलश भारती ने प्रखण्ड के दौरा कर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारक दीया। साथ ही लोगों से गले मिल कर अपने क्षेत्र में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। इस मुबारक त्यवहार अवसर पर कोची, सोरु, कोलकोले, मजडीहा, मंधानिया तथा लावालौंग पहुंच कर लोगों को शूभकमनाएं दी। तथा मौके पर कोलकोले निवासी मो० ईलयास , नौशाद अली, आबिद आलम, जसीम मिया, कोची मोजाहिद आलम, मो० महमूद, इनुश मिया इत्यादि लोगों ने इन सभी लोगों को इस्तेकबाल किया, तथा जो जिमेद्दा रिया लेकर निकले हैं, उसमे कामयाबी हासिल हो ऐसी दुआ लोगों ने की।
add a comment