Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Ranchi News

मुस्लिम महिलाओं द्वारा यूपी निर्दोष लोगों पर आई लव मोहम्मद लिखने पर दर्ज केस मामले पर विरोध मार्च

रांची:डोरंडा से मुस्लिम महिलाओं द्वारा निकाली गई आई लव मोहम्मद लिखने पर कानपुर में हुए 25 मुस्लिम पर मामले को लेकर विरोध मार्च निकाला गया जिसको नेतृत्व निगार सुलताना के द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में डोरंडा की मुस्लिम महिलाएं व बच्चे जुलूस में साथ-साथ चल रहे थे जुलूस का रूट बेलदार मोहल्ला होते हुए मनीटोला पत्थर रोड हाथी खाना झंडा चौक से यूनुस चौक होते हुए राजेंद्र चौक की तरफ से रिसालदार मैदान पहुंच कर समापन किया गया।

जुलूस में उत्तर प्रदेश सरकार होश में आओ मुसलमानों को न्याय दो असंवैधानिक गिरफ्तारीया बंद करो तथा लब्बैक या रसूल आई लव मोहम्मद के नारे लगाए जा रहे थे।

मौके पर जुलूस के साथ-साथ डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका पांडेय के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे जिस रूट से जुलूस निकाला गया था उस रोड पर गाड़ियों का आवागमन रोक कर जुलूस को आगे की ओर बढ़ाया जा रहा था जुलूस का डोरंडा दरगाह मैदान में समापन के दौरान दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली भूट्टो के नेतृत्व में वहां फल और पानी की बोतले वितरित की गई।

जुलूस में मुख्य रूप से आमरीन सुल्ताना,आरज़ू परवीन, जहांना खातून, कौसरी, आलम आरा,शगुफ्ता परवीन, सिमरन परवीन सहित अन्य महिलाएं मुस्लिम लिबास में उपस्थित रही।

Leave a Response