

गिरिडीह: जिले में देवरी प्रखंड के रहने वाले प्रवासी युवा मजदूर शुभांकर पासवान ने बीते दिनों मुंबई में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी। शुभांकर देवरी के मारुडीह पंचायत अंतर्गत बुचाडीह निवासी नकुल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र था, जो मुंबई सेंट्रल में रहकर एक निजी कम्पनी में मजदूरी किया करता था। इसी दौरान उसने बीते गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘मेरी जिंदगी का आख़री वीडियो’ लिखकर पोस्ट किया। जिसके बाद कमरे की छत पर लगी अलबेस्टस के पाइप में फंदे से झुलकर अपनी जान दे दिया था।सोमवार को उसका शव उसके पैतृक गांव लाया गया, जहाँ परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि युवक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।उसकी मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा ।
add a comment