

लावालौंग/चतरा : थाना क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित मदनडीह गांव का एक दुष्कर्म पिडित परिवार पैंतीस दिनों से लगातार लावालौंग थाना का चक्कर काट रहा है।फिर भी अब तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए पिडिता के स्वसूर सुरेश पांडेय एवं पति राजू पांडेय नें बताया कि गांव के ही अनिल यादव नें मेरी बहू के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।इसके बाद हमने छः अगस्त को लावालौंग थाना में आवेदन दिया था।इसके बाद आरोपी को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के लोग थाना का चक्कर काटने लगे।नतीजा यह हुआ कि पुलिस के कोई भी कारवाई ना करके टालमटोल करने का काम शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा हमें बोला गया कि दूसरा आवेदन दो इसके बाद हमने दूसरा आवेदन भी दिया इसके बावजूद भी थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा के द्वारा कोई भी कार्रवाई के लिए कदम नहीं उठाया गया और ना ही एफआईआर दर्ज किया गया। थाना प्रभारी हमें यह बोलकर गुमराह करते रहे कि पहले गिरफ्तार करेंगे फिर एफआईआई करेंगे।थाना प्रभारी के रवैये से तंग आकर हम सभी परिजन चतरा पुलिस अधीक्षक से मिले।जिस पर उन्होंने कारवाई का आश्वासन भी दिया।पुनः थाना प्रभारी के कहने पर तीसरी बार आवेदन दिया इसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया। परंतु 35 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा अब तक कोई कारवाई नहीं किया गया।वहीं व्हाट्सएप मैसेज से अनिल यादव मेरे पूरे परिवार की हत्या करने का धमकी पर धमकी दे रहा है।और मेरी बहू के साथ अभद्र फोटो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में लग रहा है।जिससे हमारा पूरा परिवार बेहद आहत महसूस कर रहा है।आगे पीड़िता के पति राजू पांडेय नें बताया कि अनिल यादव के धमकी के डर से दो दिन पूर्व हम पूरे परिवार के साथ जान बचाने की गुहार लगाने थाना आए थे।जहां बैठे-बैठे सुबह से शाम हो गया परंतु थाना प्रभारी से मुलाकात नहीं हुई।और किसी भी थाना के कर्मी के द्वारा हमें कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई।पिडित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस मामले की शीघ्र कारवाई नहीं करती है तो हम सभी परिवार लावालौंग थाना अथवा चतरा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष भूखे प्यासे धरना पर बैठ जाएंगे।इस बावत थाना प्रभारी से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि अनिल यादव के ऊपर आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।आरोपी को तीन नोटिस भेजा जा एगा अगर उसका जवाब वो नहीं देता है या समर्पण नहीं करता है उसके लिए अग्रिम कारवाई किया जाएगा।
रिपोर्टर मो० साजिद