लावालौंग प्रखण्ड के लमटा पंचायत समिति सदस्य रुबी पासवान अलग अंदाज में कर रही है लोगो का आभार, बुजुर्गो से ले रही है आशिर्वाद
लावालौंग: प्रखण्ड के लमटा पंचायत की नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य श्रीमती रूबी पासवान इन दिनों लोगों का चर्चा का विषय बना हुआ है। ये जनप्रतिनिधि डोर टू डोर पंचायत में भ्रमण कर ग्रामीण का गुलाल और मिठाई के साथ उनका आभार व्यक्त कर रही है, तथा बूढ़े बुजुर्गों से आशिर्वाद प्राप्त कर रही हैं।
एक ओर जहां अधिकांश प्रत्याशी चुनाव जीतते हीं क्षेत्र/ अपने लोगों से से गायब हो जाते हैं, लेकिन ये महिला निर्वाचित रूबी पासवान चुनाव जीतने के बाद हर घर जाकर ग्रामीणों का आभार व्यक्त करके एक अनूठी परंपरा तथा मिशाल कायम की है।
मैडम पासवान ने गर्मी के प्रकोप और जनहित का ख्याल करते हुए पंचायत में बेकार पड़े चापानलो की मरम्मत का बीड़ा उठाया है।तथा संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके अब तक पांच चापानलो की मरम्मत करवाई है।साथ ही साथ पंचायत के अनाथ और लाचार बच्चों की शिक्षा का खर्च खुद वहन करने की पहल की है,जो एक सराहनीय कदम है। इतना ही नहीं उन्होंने ‘जनप्रतिनिधि आपके द्वार’ का नारा दिया और ‘टोला-बैठक’ के जरिए जनता के बीच जाकर समस्या समाधान का फार्मूला प्रस्तुत किया है। इस तरह की अनोखी पहल से ग्रामीणों द्वारा इनके कार्य की सराहना की है। कर्मठ और जुझारू जनप्रतिनिधि श्रीमती रूबी पासवान प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे बताई है। तथा वे लावालौंग संवाददाता से दूरभाष के माध्यम से बताई। कि प्रखंड की सेवा का अवसर मिलने पर वह अपना सर्वोत्तम प्रयास करेगी। सिर्फ एक अवसर प्रदान किया जाए। साथ ही साथ वे कहीं की जो कार्य 15वर्षों में आज तक नहीं हुआ, उसे मैं 5वर्षों में करके दिखाऊंगी।
*मो0 साजिद, लावालौंग*