इटखोरी : सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने इटखोरी के महुदा गांव पहुंचकर मैट्रिक कि झारखंड टॉपर छात्रा निशा वर्मा को शॉल ओढ़ाकर व बुक देकर किया सम्मानित।मालूम हो कि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने अपने समर्थकों के साथ झारखंड टॉपर छात्रा निशा वर्मा के घर पहुंच कर उन्हें शाल ओढ़ाकर व बुक देकर सम्मानित किया है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह, जिला के प्रतिनिधि अक्षयवट पाण्डेय,वरिष्ठ भाजपा नेता रशिक सिंह, पूर्व शिक्षक राम सुरेश रविदास, महेंद्र रविदास, गोपाल सिंह, अनुज कुमार दांगी, सुखदेव दांगी समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
इटखोरी संतोष कुमार दास
add a comment