चतरा जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर कार्यालय चतरा में आज 900 छात्र की खुलेगी किस्मत कि ताला
टंडवा/ चतरा:बुधवार को जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर कार्यालय चतरा मे प्रातः 10:00 से 5: 00 बजे तक मैट्रिक इंटर एवं डिप्लोमा किए हुए विद्यार्थी को रोजगार से जोड़ने के लिए भर्ती कैंप का आयोजन किया गया है। निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानो द्वारा चतरा जिले के टंडवा सहित 12 प्रखंडों मे कुल 900 विभिन्न पदो के लिए वैकेंसी निकाली गई है।वहीं जिले के इच्छुक बेरोजगार युवक भाग ले सकते हैं। युवक अपने योग्यता अनुसार वैकेंसी का फार्म भरकर रोजगार से जुड़ सकते हैं।उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीडीओ रंथु महतो ने बताया कि इच्छुक युवक अपने कागजात लेकर नियोजन कार्यालय चतरा जा कर फार्म भर सकते है। इसकी बहाली की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू कर दी जाएगी और शाम पांच बजे को समाप्त हो जायेगी।
टंडवा :कुलदीप कुमार दास
add a comment