Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

एक-47 व 83 गोली के साथ टीएसपीसी के समर्थक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चतरा. पिपरवार पुलिस ने एक-47 व 83 पीस 7.62 एमएम का जिंदा गोली के साथ टीएसपीसी के समर्थक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टीएसपीसी के समर्थक मनोज तिग्गा (पिता लिबनुस तिग्गा) खंधार गांव का रहने वाला है. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनोज तिग्गा के घर में अवैध हथियार व गोली छुपाकर रखा हुआ है, जो कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य के द्वारा उसे दिया गया है. सूचना के आलोक में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर में छापामारी किया. इस दौरान एके 47 हथियार व 83 गोली को जब्त किया गया. साथ ही उसे गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पिपरवार थाना कांड संख्या 23/2025 के तहत आर्म्स एक्ट व सीएलए एक्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेन्द्र उपाध्याय, एएसआई बसंत कुमार महतो, आरक्षी शभु यादव, संतोष यादव व अन्य जवान शामिल थे.

Leave a Response