इटखोरी : आजीविका संकुल संगठन के कार्यालय में प्रखंड जिप सदस्य सरिता देवी व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव की अध्यक्षता में आजीविका समूह के सदस्यों के बीच धान का बीज मक्का अरहर समेत अन्य बीजों का वितरण किया गया । इस मौके पर आजीविका संकुल संगठन के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार यादव भी मुख्य रूप से उपस्थित थे । मौके पर जिप सदस्य बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने महिला समूह के महिला किसानों के बीच बीज का वितरण किया ।
इटखोरी / संतोष कुमार दास
add a comment