चतरा/गिद्धौर:थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव के इंदिरा गढा तालाब में एक मवेशी पानी पीने के दरमियान दलदल में फस गया था।शुक्रवार को समाजसेवी प्राणेश कुमार गुप्ता तालाब के तरफ गए उनका नजर उस मवेशी के ऊपर पड़ा तो उन्होंने देखा के एक मवेशी तालाब के दलदल में फंसा हुआ है।उन्होंने कड़ी मशक्कत से जान जोखिम में डालकर मवेशी की जान बचाया उन्होंने बताया कि मवेशी पिछले दो दिनों से दलदल में फंसा हुआ था।मौके पर राकेश कुमार गुप्ता,महानंद कुमार यादव, राजेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
add a comment