Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक,अधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्य समारोह का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में किया जाएगा, जहां प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण होगा। इस अवसर पर झंडोतोलन, राष्ट्रगान, सलामी परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाउडस्पीकर व्यवस्था, पेयजल, बैठक की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता की तैनाती, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, परेड की तैयारी, तथा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने फांसी तालाब एवं रेड क्रॉस परिसर में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भी निर्देशित किया!समाहरणालय परिसर में प्रातः 8:00 बजे, फांसी तालाब शहीद स्मारक पर प्रातः 8:15 बजे, पोस्ट ऑफिस चौक बाबा भीमराव अम्बेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण प्रातः 8:25 बजे,रेड क्रॉस भवन चतरा प्रातः 8:30 बजे, मुख्य कार्यक्रम स्थल, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम प्रातः 9:05 बजे,परेड के पूर्वाभ्यास की शुरुआत 05 अगस्त 2025 से प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से की जाएगी, तथा अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 12 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के मध्य एक फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस की संध्या, अर्थात दिनांक 15 अगस्त 2025 को संध्या 06:00 बजे, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति का गठन भी किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दायित्व सौंपे गए हैं। संबंधित समिति को आयोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार अग्रवाल, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response