Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों के साथ मारपीट एवं प्रताड़ना करने वाली सहायक शिक्षिका कंचन कुमारी स्कूल से हटाई गई

लावालौंग/चतरा : छात्राओं के लिए आतंक बनी सहायक शिक्षिका कंचन सिंह के खिलाफ आवाज उठाना आखिरकार बालिकाओं के लिए सार्थक रहा।ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चियों के साथ मारपीट एवं प्रताड़ना की घटना वायरल हो रही थी।जिस पर त्वरित कदम उठाते हुए सिमरिया एसडीओ सन्नी राज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा मामले की जांच करने सोमवार को कस्तूरबा पहुंचे थे।यहां गहन छानबीन एवं पूछताछ के बाद कड़ी फटकार लगाकर वे वापस लौट गए थे। इसके बाद मंगलवार को विभाग नें बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षिका कंचन कुमारी को लावालौंग कस्तूरबा से हटाने का पत्र निर्गत कर दिया है।आरोप था कि मंधनियां पंचायत स्थित गड़यानी गांव की धनवंती कुमारी कस्तुरबा में कक्षा नौंवी की छात्रा को सुबह ब्रश करने के दौरान कनपट्टी पर जोरदार तमाचा जड़ दिया था।जिसके इलाज में काफी पैसे खर्च हुए थे।और डर के कारण धनवंती दुबारा कस्तुरबा नहीं जाना चाहती थी।इस सूचना से दर्जनों अभिभावकों नें कहा है कि विभाग के इस कार्रवाई से निश्चित ही हमारे बच्चियों को प्रताड़ना और भय से मुक्ति मिलेगी।हम अभिभावक विभागीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं।साथ ही उन प्रतिनिधियों का भी आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने छानबीन कर बच्चियों की आवाज को पदाधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response