Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

01 एवं 02 अगस्त को आयोजित होने वाले कृषि उद्यम मेला 2025 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Chatra : जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 01 एवं 02 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले कृषि उद्यम मेला 2025 की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। मेला के सफल संचालन एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर आज उपायुक्त चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी ने स्थल पर पहुँचकर टेंट, स्टॉल, ब्रांडिंग, बैठने की व्यवस्था समेत अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यों को तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह मेला कृषि, उद्यमिता एवं नवाचार के क्षेत्र में जिले के किसानों, उद्यमियों एवं युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय इस मेले में कृषि तकनीक, उपकरण, योजनाओं एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न स्टॉल, प्रदर्शनी व कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Response