Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

राजपुर मुखिया का प्रयास लाया रंग, किसानों को सौर ऊर्जा से मिलेगी पटवन की सुविधा।

Chatra : राजपुर पंचायत मुखिया विकास कुमार सिंह का प्रयास लाया रंग। मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चलित उद्भव सिंचाई योजना के तहत सौर ऊर्जा से चलने वाले यंत्रों के साथ गहरी नदी में बड़ी कूप निर्माण होगा जिससे बिना बिजली के करीब 250 एकड़ भूमि सिंचित होगी। वही इसकी जानकारी देते हुए राजपुर मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बताया कि रविवार को कृषि कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार बड़ाइक और सहायक अभियंता अनुज कुमार तथा राजपुर मुखिया विकास कुमार सिंह द्वारा लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता अभय इक्का और अमित कुमार रंजन द्वारा स्थल का निरीक्षण किया। वही राजपुर पंचायत के गहरी नदी पर मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चलित उद्भव सिंचाई योजना के तहत बड़ी कूप की निर्माण होगी तथा पाइपलाइन के माध्यम से अगल-बगल के 250 एकड़ भूमि सिंचित होगी। यह योजना जिले की पहली योजना होगी जो किसानों के लिए वरदान साबित होगा। आगे उन्होंने कहा कि कान्हाचट्टी प्रखंड में कृषि की लगी स्कोप है बस किसानों को सिंचाई और कृषि से जुड़ी जरूरी जानकारी देने की जरूरत है। इस योजना का धरातल पर उतरने से खास कर गर्मियों के मौसम में उगने वाले सब्जियों की पैदावार में काफी उछाल देखी जा सकेंगी। साथ ही स्थानीय किसानों को आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होगी। वही किसानों में इस योजना के खबर से काफी हर्ष का माहौल है।

विकाश कुमार कान्हाचट्टी

Leave a Response