Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

कस्तूरबा विद्यालय में प्रताडना मामले को लेकर पहुंचे प्रतिनिधियों ने किया जांच

Chatra : लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोप की जांच करने मुखिया लावालौंग नेमन भारती व जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कस्तुरबा में अध्ययनरत बच्चियों से गहनता पूर्वक पूछताछ किया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए मुखिया नेमन भारती ने बताया कि बच्चियों से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि हम लोगों से नामांकन के नाम पर वार्डन अनिता कुमारी के द्वारा कोई पैसे नहीं मांगे गए हैं। और ना ही हमें कम भोजन मिलता है।और हमलोगों के साथ वार्डन अनिता कुमारी का व्यवहार भी माँ बेटी की जैसी व्यवहार करती है। हालांकि सैकड़ो बच्चियों ने विद्यालय की शिक्षिका कंचन सिंह के द्वारा एवं एक अन्य फिजिकल शिक्षिका के द्वारा भी मारपीट और प्रताड़ना की बात कही है। मुखिया ने बताया कि मारपीट को लेकर मैं जिला के वरीय पदाधिकारी को लेटर पैड पर आवेदन सौंपूंगा, और इन लोगों पर उचित कार्यवाई की माँग करूंगा।

संवाददाता,लावालौंग,मो० साजिद

Leave a Response