लावालौंग में आई. सी. ए. आर. प्लांट डू के तहत जेएसएलपीएस के आगुवाई में बांटा गया विभिन्न प्रकार के बीज
लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को कल्यानपुर के JSLPS के कार्यालय परिसर में आई .सी .ए .आर. प्लांट डू रांची के प्रावधान आजीविका कृषक मित्र के माध्यम से महिला समूह तथा क्लब के बिच शिमला मिर्च, हरा मिर्च, टमाटर, बैगन, फ्रेंचबिन, पोल्विन, विन ईत्यादि विभिन्न प्रकार के बीजों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीपीएम रंजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य कारण यह है कि महिलाओं को स्वालंबी तथा उसके जीवोपर्जन में बढ़ोतरी को देखते हुए इस तरह का कार्य किया जा रहा है तथा यह बीज सिर्फ अनुसूचित जातियों के लिए सुरक्षित रखा गया है। इस सराहनीय कार्य में बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, राजद पार्टी प्रखण्ड अध्यक्ष मो० साजिद अंसारी, प्रमूख पति सह समाजसेवी श्रवण कुमार रजक, हेडूम पंचायत मुखिया सन्तोष राम, कामख्या सिंह भोगता, कैलाश भारती,विनेश्वरी राम, मो० मनान, सीसी जितेंद्र कुमार, भीम राम, सीसी निशांत कुमार के साथ साथ महिला समूह के सैकड़ों महिलाए और लाभुक उपस्थित होकर गणमान्य के हाथों से बीज ग्रहण किया।
*मो० साजिद*