चतरा डीसी से मिले सांसद प्रतिनिधि विभाग में मिला रही शिकायतों से कराया अवगत।समीक्षा बैठक की उठाई मांग।


चतरा/ जिला खजापूर्ति विभाग सांसद प्रतिनिधि श्री विद्यासागर आर्य ने आज डीसी महोदया से मिलकर खाद्य आपूर्ति विभाग के संबंध में पूरे जिले से मिल रहे शिकायतों के बारे में अवगत कराया। प्रतापपुर प्रखंड में 1 महीने का राशन नहीं मिलने, दाल, नमक, चीनी इत्यादि डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं को नहीं दिए जाने संबंधित जानकारी दी। डिलरो द्वारा तय मानक से उपभोक्ताओं को कम वजन से राशन देने, राशन कार्ड में नाम जोड़ना हटाने की प्रक्रिया जल्द करने जिससे आयुष्मान कार्ड एवं वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन बनने में सुविधा हो। सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध हो। डीलरों का कमीशन भुगतान में देरी की बातें उठाएं। पेक्स/ लैंप्स के द्वारा किसानों का धान अधिप्राप्ति मूल्य भुगतान न करने वाले पर करवाई की जाए। चतरा जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग के जिले एवं प्रखंडों में लंबे समय से एक ही जगह पर कार्य कर रहे। AGM/MO एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का स्थानांतरण संबंधित बातें उठाई। कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अवैध वसूली के संबंध में भी जानकारी दी। मौके पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन सौरभ अल्पसंख्यक कल्याण सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद यासीन प्रमोद यादव मनोज साव संदीप कुमारआदि कई लोग उपस्थित रहे।