चतरा पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों व नशा के सौदागरों को छूटने लगे पसीने पुलिस ने फिर 500 ग्राम ब्राउन शुगर पाउडर के साथएक तस्कर को किया गिरफ्तार
चतरा: चतरा पुलिस द्वारा गैर कानूनी धंधे में शामिल अपराधियों और नशा के सौदागरों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से तस्करों तथा अपराधियों को पसीने छूटने लगे हैं। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और तस्वीरों में हड़कंप मचा हुआ है। पत्थलगड़ा पुलिस ने एक बार फिर 500 ग्राम ब्राउन शुगर पाउडर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मनीष कुमार निराला थाना क्षेत्र के बरवाडी टोला सीतलपुर के रहने वाला है। सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर खरीद बिक्री के लिए हजारीबाग जाने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई और मेरे नेतृत्व में पत्थलगड़ा थाना प्रभारी बमबम कुमार, एएसआई दिलीप यादव और सशस्त्र बल लेम्बोइया मंदिर स्थित पटना होटल पहुंचे। जहां एक युवक खड़ा था। पुलिस वाहन देखकर वह भागने का प्रयास किया। किंतु टीम में शामिल पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बलों ने उसे पकड़ लिया।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से ब्राउन शुगर जैसा 500 ग्राम पाउडर और दो मोबाइल फोन जप्त किया गया है। टीम में एसडीपीओ और थाना प्रभारी के अलावे सशस्त्र बल के आरक्षी रोहित कुमार, भरत कुमार भारती, अजय कुमार महतो, देवनारायण महतो और हवलदार पूरनचंद पासवान शामिल थे।