Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

चतरा उपायुक्त की अध्यक्षता में मेगा प्रोजेक्ट एवं राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न, दिए कई आवश्यक निर्देश।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में मेगा प्रोजेक्ट एवं राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने मेगा प्रोजेक्ट से संबंधित जिले में संचालित इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यो का गहन समीक्षा किया। बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट- सीसीएल/एनटीपीसी/जेयूएसएनएल समेत अन्य से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई। उपस्थित एनटीपीसी, सीसीएल समेत अन्य प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ हीं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। नार्थ करणपुरा ट्रांसको लिमिटेड/ झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड / सीसीएल/ एनटीपीसी समेत अन्य द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले/ एन०ओ०सी/एफ आर ए/रैयती मान्यता, अवार्ड, जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द उन मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। जिससे रैयतों को ससमय भुगतान एवं जिले में सभी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं सभी निर्माणाधीन कार्य में उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कार्य में गति प्रदान करने का निर्देश दिया। जिससे संचालित सभी कार्य को ससमय पूर्ण कराया जा सके। समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में उपायुक्त ने रैयत से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त ने जमीन मुआवजा राशि एवं अब तक किए भुगतान की पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक लिया। गहन समीक्षा उपरांत उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाए रखते हुए समस्याओं का ससमय समाधान एवं कार्य करने को कहा गया। जिससे प्रोजेक्ट का संचालन सरलता से हो पाए। बैठक में सीए लैंड, कठौतिया शिवपुर लाइन, टोरी शिवपुर न्यू लाइन प्रोजेक्ट, भारत गैस, एनएच डिवीजन हजारीबाग, चतरा बाईपास/ सिमरिया बाईपास एवं हंटरगंज बाईपास पर भी विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने प्रोजेक्ट क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया। इसके आलावे उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं साज को आपस में समन्वय स्थापित कर हजारीबाग-चतरा सड़क पर लगे पेड़ की जल्द कटाई का निर्देश दिया। जिससे सड़क पर स्थित पेड़ों के कारण होने वाले सड़क दुर्घटना को रोका जा सके।उपायुक्त ने आज राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की भी समीक्षा करते हुए मुख्य रूप से दाखिल खारिज, सक्सेसन म्यूटेशन, राजस्व संग्रहण, ई कोर्ट, अवैध जमाबंदी अभिलेख की अद्यतन स्थिति, भुमि हस्तांतरण, जीएम लैंड सर्वे रिपोर्ट, पीएम किसान, एनजीडीआरएस, जन शिकायत संबंधित मामले समेत अन्य विषयों की बिंदुवार तरीके से समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी, एस पी सिंह, अपर समाहर्ता चतरा, पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, मुमताज अंसारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गौरांग महतो समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित अंचल अधिकारी, एनटीपीसी/सीसीएल समेत अन्य के महाप्रबंधक/प्रतिनिधि अन्य संबंधित मौजूद थे।

 

Leave a Response