Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 22, 2025
News

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत संचालित इकाइयों की कार्यप्रगति की हुई समीक्षा

चतरा जिला अंतर्गत मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना के तहत संचालित सभी इकाइयों – जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल देखरेख संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन – की कार्यप्रगति की समीक्षा तथा जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार किया गया।

बैठक की प्रमुख जानकारी

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती अरुणा प्रसाद द्वारा मिशन वात्सल्य योजना की अवधारणा, उद्देश्य और क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह योजना 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और पुनर्वास हेतु कार्य करती है जो या तो अनाथ हैं, परित्यक्त हैं, जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में हैं, अथवा किसी कानूनी उलझन में हैं।

बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि बाल गृह में निवासरत मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच महिला चिकित्सक एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा सुनिश्चित कराई जाए, साथ ही दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी निर्गत किया जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को बाल गृह में रह रहे बच्चों तथा अन्य राज्य से आए बाल श्रमिक एवं बाल विवाह से पीड़ित बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस पदाधिकारियों, विशेषकर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को बाल सुरक्षा से संबंधित कर्तव्यों के प्रति अधिक उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाए जाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण एवं पर्यवेक्षण की बात कही गई।

प्रमुख विषय जिन पर चर्चा की गई

बाल श्रम उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता अभियान एवं सघन छापामारी अभियान चलाने की रणनीति। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाए जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई। पंचायत स्तर पर गठित महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति को सक्रिय करते हुए बच्चों के लिए सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने का निर्देश। पढ़ाई से वंचित या शिक्षा से विरत बच्चों को कौशल विकास योजना से जोड़ने की पहल। उप विकास आयुक्त श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल संरक्षण एक संवेदनशील दायित्व है, जिसे प्रत्येक विभाग को समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक निभाना होगा। मिशन वात्सल्य के उद्देश्यों को धरातल पर उतारते हुए जिले के प्रत्येक ज़रूरतमंद बच्चे तक इसका लाभ पहुँचना चाहिए। बैठक में सिविल सर्जन जगदीश प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार राय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) सुकरमनी लिंडा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह एवं समिति के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल देखरेख संस्थान तथा नीति आयोग के सदस्य समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response