Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

लावालौंग मुखिया कई विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय में पठन पाठन व विधिव्यवस्था मे सुधार लाने का दिया निर्देश नवनिर्वाचित मुखिया सुग्गी देवी ने अपने पंचायत के क्षेत्र अन्तर्गत सभी विद्यालय के सचिवो तथा शिक्षकों के साथ सभागार में एक अहम बैठक बुलाई

 

लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र के अतिप्रभावी पंचायत रिमी के मुखिया सुग्गी देवी तथा मुखिया पति सह समाजसेवी जगदीश प्रसाद यादव के साथ साथ गांव के बुद्धजीवी, व समीजसेवी सहित कई ग्रामीणों ने पंचायत के कई विद्यालय का भ्रमण किया।इस दौरान विद्यालय के सचिव व शिक्षको से मिले। तथा रविवार को पंचायत सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक बुलाई ।मौके पर मुखिया सुग्गी देवी ने विद्यालय के शिक्षको को पठन पाठन में सुधार लाने,विद्यालय की साफ सफाई, बच्चो को सरकार से मिलने वाले समाग्री ,पोशाक को ठीक तरह से वितरण करने तथा विद्यालय समयानुसार खोलने सहित कई प्रकार के निर्देश दिया । उन्होने बताया कि विद्यालय मे गुणवता पूर्ण बच्चो का पठन पाठन करे जिससे कि गरीब का बच्चा समुचित शिक्षा ग्रहण कर सके।

*मो० साजिद, लावालौंग*

Leave a Response