Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं जेएसएलपीएस योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जे०एस०एल०पी०एस०) से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा निर्माण, पलाश मार्ट, दीदी कैफे, सखी मंडल गतिविधियों सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी मंडल को आत्मनिर्भर बनाने, आजीविका संवर्धन हेतु ऋण वितरण, दीदी कैफे, पलाश मार्ट, दीदी बागवानी तथा महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए और अधिक प्रभावी प्रयास करने पर जोर दिया।

मनरेगा योजना की समीक्षा

समीक्षा के दौरान पौधारोपण योजना में 1700 लक्ष्य के विरुद्ध 98 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की गई, जिस पर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त करते हुए पत्थलगड्डा, हंटरगंज, एवं कुंदा प्रखंड को शत-प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की और गड्ढा खुदाई कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा में टंडवा, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी एवं गिद्धौर की प्रगति असंतोषजनक पाई गई, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए अगली बैठक तक शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन खेल मैदानों में चेंजिंग रूम एवं बाथरूम नहीं हैं, वहाँ 15वें वित्त आयोग मद से इन सुविधाओं का निर्माण कराया जाए। इस योजना के 523 लक्ष्यों में से 350 खेल मैदान पूर्ण किए जा चुके हैं। साथ ही, उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मियों के ईपीएफ खाते शीघ्र खुलवाने एवं मनरेगा पार्क निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश सभी प्रखंडों को दिया।

आवास योजनाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवास के लाभुकों को लंबित प्रथम किस्त का भुगतान दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हंटरगंज, टंडवा, कान्हाचट्टी, लावालौंग एवं कुंदा प्रखंड के बीडीओ से कारण-पृच्छा की गई। साथ ही, जिन प्रखंडों की प्रगति 50 प्रतिशत से कम है, उन्हें अगली बैठक तक कम से कम 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी प्रखंड पंचायतवार आवास की समीक्षा करें तथा कम प्रगति वाले पंचायतों की पहचान कर क्षेत्र भ्रमण करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा JSLPS के कार्यक्षेत्र एवं चालित प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

वित्तीय समावेशन एवं बीमा योजनाएं

वित्तीय समावेशन के तहत CCL एवं मुद्रा लोन से संबंधित दस्तावेज तैयार कर लक्ष्य के अनुरूप बैंक में शीघ्र जमा कराने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दिए गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इंश्योरेंस डेथ केस और क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया के बारे में भी जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में BPM एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक कर मृतक का ब्यौरा तत्काल उपलब्ध कराएं एवं इंश्योरेंस सेटलमेंट में सहयोग करें।

1 GP – 1 BC योजना

बैठक में 1 ग्राम पंचायत – 1 बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC) योजना की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में महिला बैंक BC नहीं हैं, वहां महिला बैंक BC की नियुक्ति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।साथ ही, सभी सखी मंडल से संबंधित बैंक BC के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

एफपीओ एवं उद्यमिता विकास

उपायुक्त ने JSLPS अंतर्गत संचालित किसान उत्पादक संगठन (FPO) को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, साथ ही उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ अलग से बैठक आयोजित करने को कहा गया। इटखोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को FPO के व्यवसाय संचालन हेतु दुकान के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक से पहले दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो जानी चाहिए।

फ्लैगशिप योजनाएं एवं SHG प्रगति

NRLM एवं फ्लैगशिप स्कीम के तहत चल रही सभी परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा दी गई।
उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड से तीन-तीन प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह (SHG) की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

CLF की स्थिति

उपायुक्त ने सिमरिया एवं टंडवा प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी 9 CLF (Cluster Level Federation) की स्थिति एवं लोकेशन की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपस्थित पदाधिकारीगण

बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव कुमार जयसवाल, संबंधित जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response