चतरा कर्बला दिभा में प्रत्येक साल के भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से दामोवीर पूजा का कार्यक्रम किया गया
चतरा कर्बला दिभा में प्रत्येक साल के भांति इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से दामोवीर पूजा का कार्यक्रम किया गया दामोवीर पूजा चंद्रवंशी समाज में बहुत लंबे वर्षों से होती आ रही है इस पूजा के माध्यम से चंद्रवंशी समाज के बीच अपने शक्ति प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है पुजारी श्री बुटन राम ने बताया कि पूर्वजों के समय से यहां पूजा होती आ रही है मान्यता है कि समाज के देवता में वह शक्ति है जो पूजा के दौरान देखने को मिलता है इस दौरान चंद्रवंशी समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि जमीन पर समाज द्वारा चारदीवारी व भवन का निर्माण कराया जाएगा पूजा का नेतृत्व समाज सेवक श्री दीपक वर्मा के द्वारा किया गया जिसमें समाज के लोगों शिव कुमार वर्मा आनन्द कुमार सिबू वर्मा संतोष कुमार विनोद राम बिनोद वर्मा अशीष वर्मा अमित वर्मा राकेश कुमार सन्नी कुमार अंकू राम चन्द्रवंशी समाज के काफी संख्या में चन्द्रवंशी लोग थे