खाद्य आपूर्ति विभाग सांसद प्रतिनिधि विद्यासागर आर्य ने DSO से किया मुलाकात जनता की समस्या को लेकर की बैठक!


चतरा, में खाधआपूर्ति विभाग सांसद प्रतिनिधि विद्यासागर आर्य जी ने dso से मिलकर कुछ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरिण में हो रही धांधली व राशन कार्ड में नाम जोडवाना आयुष्मान कार्ड बनवाने में हो रही दिकते ना इसका प्रयास किया जाय पेंशन मिलने में गरीब असहाय लोगो को कठनाई ना हो इसके लिए डिलरों का भुकतान सही समय पर हो इसका प्रयास हो उपभोक्ताओं को चना डाल और नमक वितरण नहीं हो रहा है इसकी शिकायत मिल रही है शिकायत जल्द से जल्द दूर हो सभी डीलर को नियमित रूप से आपूर्ति हो लम्बे समय से कम्प्यूटर ऑपरेटर और एजिम लम्बे समय से एकहि जगह पर जमे हुवे हैं उसका जल्द से जल्द ट्रांसफर किया जाय ग्रामीण क्षेत्रो में बायोमेट्रिक नहीं लगने की इस्थिति में वेकल्पिक माध्यम से राशन वितरण किया जाय, परतापुर प्रखंड में एक माह पीछे चल रहे राशन वितरण का अपडेट करने का बात किए, जिले में जर्जर पड़े गोदामों का निरिक्षण कर नए भवन बनाने का प्रकिरिया प्रारभ हो लंप्स पेक्स में किसानो का लंबित भुकतान जल्द से जल्द किया जाय, इन सभी विषयो पर समय पर समीक्षा किया जाय!