लावालौंग में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने सभी विद्यालयों के सचिवों के साथ एक अहम बैठक बुलाई विद्यालय में पठन पाठन व विधिव्यवस्था मे सुधार लाने का दिया निर्देश
लावालौंग:नवनिर्वाचित जिला परिषद् सदस्य प्रसाद भारती उपस्थिति में मुखिया नेमन भारती, उपमुखिया रीता देवी बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष छट्ठू सिंह भोक्ता, उपाधयक्ष सरयू यादव के अलावा गणमान्य लोगों ने अपने पंचायत के क्षेत्र अन्तर्गत सभी विद्यालय के सचिवो तथा शिक्षकों के साथ सभागार में एक अहम बैठक बुलाई वहीं प्रखंड के मुख्यालय पंचायत लावालौंग के मुखिया नेमन भारती तथा उपमुखिया के अगुवाई में कई विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यालय के सचिव व शिक्षको से मिले। तथा मंगलवार को पंचायत सचिवालय के सभागार में एक अहम बैठक बुलाई । मौके पर जिला परिषद् सदस्य, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष, उपाधक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, के साथ साथ स्थानीय गणमान्य लोगों ने विद्यालय के शिक्षको को पठन पाठन में सुधार लाने,विद्यालय की साफ सफाई, बच्चो को सरकार से मिलने वाले समाग्री, राशि तथा पोशाक को ठीक तरह से वितरण करने तथा विद्यालय समयानुसार खोलने सहित कई प्रकार के निर्देश दिया । उन्होने बताया कि विद्यालय मे गुणवता पूर्ण बच्चो का पठन पाठन करे जिससे कि गरीब का बच्चा समुचित शिक्षा ग्रहण कर सके।
*मो० साजिद, लावालौंग*