Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, July 7, 2025
Chatra News

मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वासनीयता में सुधार लाने के लिए बीएलए की नियुक्ति से संबंधित बैठक

Chatra : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाता सूची की तैयारी एवं संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं विश्वासनीयता को और सशक्त बनाने हेतु Booth Level Agents (BLAs) की नियुक्ति को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी ने की। बैठक में संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक एक बीएलए की नियुक्ति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने का निर्देश प्राप्त है। बीएलए के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान नए नाम जोड़ने, नाम पता की अशुद्धियां ठीक करने एवं स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी कार्य में बीएलओ के साथ आवश्यक सहयोग करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अतिशीघ्र बीएलए की नियुक्ति कर लेने की बात कही गई। बैठक में ही राजनीतिक दलों को मतदान केंद्रों की सूची की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है। चतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 475 मतदान केंद्र तथा सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 419 मतदान केंद्र हैं। जिनपर राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए की नियुक्ति की जानी है। सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे समयबद्ध तरीके से प्रशिक्षित और सक्रिय बीएलए की सूची उपलब्ध कराएं। यह भी निर्देशित किया गया कि बीएलए उसी मतदान केंद्र क्षेत्र का मतदाता या निवासी हो। ताकि मतदाताओं के नाम पता की बेहतर जानकारी हो। उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता लोकतंत्र की नींव है। बीएलए की सक्रिय भागीदारी से यह प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ होगी। आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। बैठक के अंत में सभी प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं BLAs से संबंधित प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Response