

Chatra : कान्हाचट्टी प्रखंड के जमरी कर्बला मैदान के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक का पहचान गोपाल कुमार सिंह पिता सीताराम सिंह उम्र करीब 19 वर्ष कान्हा कला के रूप में हुआ है। युवक का शव जमरी कर्बला मैदान के समीप एक पलाश के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ सुबह जानवर चराने पहुंचे तो देखा कि पलास के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव है जिसके बाद घटना आग की तरह फैल गया और कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को किया गया। जिसके बाद राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार तत्परता दिखाते हुए बिना बिलंब किए दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक को अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करके घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए पलास के पेड़ से लटका दिया गया हो। वही घटना को देखते हुए थाना प्रभारी ने चतरा पुलिस अधीक्षक से स्पेशल टीम के देख देख केस के अनुसंधान करने की आग्रह किए जिसके बाद स्पेशल टीम द्वारा शाम करीब 6 बजे पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया था। वही युवक के परिजनों ने बताया कि युवक शुक्रवार शाम 4 से ही लापता था। और उसकी खोजबीन किया जा रहा था।
विकाश कुमार कान्हाचट्टी