झारखंड स्टेट लाईवलीहुडी प्रमोशन सोसायटी द्वारा डीआरडीओ भवन चतरा में उद्यमिता विकास पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया
चतरा : झारखंड स्टेट लाईवलीहुडी प्रमोशन सोसायटी द्वारा डीआरडीओ भवन चतरा में उद्यमिता विकास पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ज़िले भर के सखी मंडलों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष्ता ममता देवी विशिष्ट अतिथि जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, ऐ.सी सर, डीआरडीए डायरेक्टर अरुण एक्का उपस्थित रहे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने सखी मंडलों को संबोधित करते हुए कहा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उद्यमिता विकास पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने की पहल की जा रही है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार अधिक से अधिक सखी मंडलों को उनके कार्यों एवं गतिविधियों के अनुरूप आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं. सरकार सखी मंडलो के उत्पादों को उचित बाजार उपलब्ध कराए. उचित मूल्य मिलने पर रोजगार का सृजन होगा तथा महिलाएं स्वावलंबी भी बनेगी. इस अवसर पर सफल महिला उद्यमियों को जिला परिषद सदस्य ने पुरस्कृत किया. इसके पहले सखी मंडल के सदस्यों ने अतिथियों का गाजे बाजे के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न गांव से सखी मंडलियों ने भाग लिया.