Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

बारिश के अभाव में सूखा धान का बिचड़ा, दरारें पड़ी

 मयूरहंड चतरा: बाराडीह  प्रखण्ड क्षेत्र में दस दिन पूर्व दो-तीन दिनों तक लगातार हुए बारिश से किसान काफी खुश होकर धान के बिचड़े तो कर दिए, पर अब किसान काफी मायूस दिख रहे हैं। बताते चलें कि दस दिन पूर्व लगातार दो से तीन दिन बारिश होने के बाद आज तक बारिश नहीं हुआ है जिससे किसानों की मायूसी और बढ़ गई। दस दिन पूर्व हुवे बारिश के बाद आज तक बारिश नहीं हुई है जिससे धान का बिचड़ा सूख गया और पीला पड़ रहा है साथ ही दरारे फट गई हैं। कुछ किसानों के धान का अंकुरण तक नहीं हुआ है वैसे में वे किसान और भी काफी ज्यादा चिंतित दिख रहे हैं। हालांकि कुछ किसानों ने अपने- अपने सुविधानुसार कुआं व पोखर तथा अन्य स्रोतों से धान के बिचड़े की सिंचाई करके राहत की सांस तो ली है, पर बहुत ऐसे किसान हैं जो असुविधा के कारण अपना बिचड़ा का सिंचाई एक बार भी नहीं कर पाए, जिससे उन किसानों को भारी नुकसान पहुंचने की उम्मीद है।  हालंकि पिछले वर्ष जुलाई माह में हुए बारिश से काफी किसान खुश थे। पर अभी तक हुए बारिश से लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि इस वर्ष सुखाड़ होना सुनिश्चित है। हालांकि कुछ- कुछ लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से सुखाड़ की घोषणा की मांग अब उठने लगी है।

राजकुमारदांगी

Leave a Response