

लावालौंग/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के हेडूम पंचायत के कोंची गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, बीपीओ राजेश कुमार,पासवान जेई वीरेन्द्र कुमार और स्थानीय रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार के संयुक्त कुशल नेतृत्व में किया गया। मेले में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उत्पादित आम फलों की प्रदर्शनी और बिक्री की गई। इस अवसर पर कई क्विंटल आम की विक्री हुई, जिससे मुख्य रूप से पहला ग्राहक के रूप में बीडीओ विपिन कुमार भारती जी ने आम खरीदी कर लाभुक को मनोवल बढ़ाया। इस कार्यकम आयोजित में लाभुक को आर्थिक लाभ भी प्राप्त हुआ। मेले में आम के साथ-साथ अन्य बागवानी उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ तथा बीपीओ ने लोगों से रुबरु होते हुए बताया कि आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को हरित और टिकाऊ आजीविका से जोड़ना तथा स्थानीय फल उत्पादन को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, किसान समूहों, महिला मंडलों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद