

Chatra : लावालौंग थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा ने की, जबकि संचालन एसआई विधायक कुमार यादव ने किया। बैठक में दोनों समुदायों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सीओ सुमित कुमार झा जी ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति और भाईचारे का प्रतीक है, इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। ताजिया जुलूस पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाला जाएगा और जुलूस के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या विवाद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसआई विधायक कुमार यादव ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा। जुलूस के मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और ड्रोन से निगरानी भी रखी जाएगी। साथ ही लाउडस्पीकर और डीजे के उपयोग को लेकर भी नियमों का पालन अनिवार्य होगा। बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों ने शांतिपूर्ण आयोजन का भरोसा दिलाया और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। इस बैठक में मुख्य रूप से एस० आई० वाजिद अली,अंचल कार्यालय के चन्द्रदीप गांधी,लावालौंग मुखिया नेमन भारती, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार साहू, मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश चौबे, आबिद अंसारी, नौशाद आलम हसीब आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चेतलाल साहू, डेगन साहू, भोला यादव, मुकेश यादव, मो० ईसाख इत्यादि दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद