Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Chatra News

राजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न। अगामी मुहर्रम पर्व पर शराबियों और असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर- सीओ मनोज गोप।

कान्हाचट्टी/चतरा : अगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को राजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने पर विशेष जोर दिया गया। मौके पर उपस्थित राजपुर थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी त्योहार हर्षौल्लास के साथ मानना चाहिए। आगामी मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन अपनी ओर से हर तरीके से प्रयास कर रही है। वही इस बार बरसात के मौसम को देखते हुए जुलूस में लाइट का प्रयाप्त व्यवस्था रखने को कहा। तथा इस बार शराबियों और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। वही आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में कही भी माहौल बिगड़ने की संभावना नजर आती है तो सबसे पहले थाना को सूचित करे ताकि समय रहते उस पर काबू पाया जा सके। वही बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी मनोज गोप ने कहा कि मुहर्रम त्यौहार दोनों समुदाय के लोग मनाते है। इसलिए सभी लोगों का दायित्व है कि यदि कही भी कुछ हुड़दंगियों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा इसमें व्यवधान या खलल डालने की कोशिश की जाती है तो इसका सूचना थाना को करे। वही बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश, प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी, राजपुर मुखिया विकाश कुमार सिंह, जमरी बाकसपुरा मुखिया आफताब हुसैन, चीरीदिरी मुखिया घनश्याम पाशी, तुलबुल पंचायत सचिव राजेंद्र यादव, समाज सेवी सोनू खाना, समाज सेवी राजेश दास, समेत दोनों समुदाय के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।

विकाश कुमार कान्हाचट्टी

Leave a Response