लावालौंग के कोलकोले में 50 किसानों को मुखिया के कुशल नेतृत्व में कृषि विभाग के सौजन्य से बांटा गया धान के बीज किसानों ने आभार जताया


Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के कोलकोले पंचायत चुकरु गांव में रविवार को कृषि विभाग द्वारा 50 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया। यह वितरण पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को बीज वितरण किया गया। साथ ही साथ उपस्थित लोगों एवं किसानों को मादक पदार्थों की खेती से दूर रहने और वैकल्पिक फसलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। किसानों ने इस पहल पर प्रसन्नता जताई। उनका कहना था कि इस समय में बीज मिलना किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि आमतौर पर उन्हें बीज खरीदने के लिए ऋण तक लेना पड़ता है। कृषि विभाग की यह पहल उनके लिए राहत लेकर आई है। मौके पर बीटीएम वीरेंद्र प्रसाद, एटीएम चंद्र भूषण गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आबिद अंसारी, किसान मित्र गौरी यादव सहित स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एवं दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।
लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद