Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, July 3, 2025
Chatra News

286 ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य 60 लाख रु

चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना पर मादक पदार्थ 286 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में अभिमन्यु कुमार साव(20 वर्ष ) और नितेश कुमार(19 वर्ष) का नाम शामिल है। एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित मूल्य 60 लाख रूपये है। तस्करी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक माप तोल मशीन व विभिन्न कंपनियों का पांच मोबाइल फोन जप्त किया गया है। एसपी ने बताया कि सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित गिद्धौर थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के फुटबॉल मैदान के समीप से अभियान चलाकर उपलब्धि हासिल की है। कहा कि तस्करी से अर्जित संपत्ति को भी जप्त करेगी पुलिस। पुलिस ने गिद्धौर थाना कांड संख्या 47/25 दिनांक 28/06/25 धारा 17(सी)/21(सी)/22(सी)/27(ए)/28/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है।

Leave a Response