लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत झारखंड सरकार के द्वारा चलाया जा रहा सोना सोबरम साड़ी धोती योजना के तहत रविवार को ग्राम कोंची में महिला समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के सभी कार्ड धारियों को साड़ी धोती लुंगी दिया गया। सभी लाभुक ग्रामीणों की बीच ख़ुशी का माहौल दिखा गया। बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष छठु सिंह भोक्ता ने उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा की सभी परिवार को योजना का लाभ मिलेगा और समय समय पर आप लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी तरह का योजना का लाभ दिलाना है हम सभी जनप्रतिनिधियों का पहला प्रथमिकता रहेगा। इस वितरण समारोह में वॉर्ड सदस्य प्रकाश केशरी, पिंटू केशरी, इकबाल मियां, अनिल केशरी, अरविन्द केशरी तथा समाज सेवी युनुस खान, मो० मोजाहिद के अलावा दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मो० साजिद, लावालौंग
add a comment